भूमिहीनों का पंचायत स्तर पर जल्द शुरू हो सर्वे – अभिषेक कुमार।
बिना पुनर्वास के गरीबों को उजाड़ना बंद हो -बैद्यनाथ यादव।

#MNN@24X7 बहेड़ी (दरभंगा) ,2 नवंबर। बहेड़ी प्रखंड के निमैठी पंचायत के कोरगम्मा में वर्षो से बसे दलित गरीब को पर्चा देने, भारवाड़ी (चकवा भरवाड़ी) में उजाड़े गए गरीबों को जमीन देकर पुनर्वास करने, भच्ची के महादलित को बिना पुनर्वास के उजाड़ने पर रोक लगाने, पंचायत स्तर पर भूमिहीनों का सर्वे कर जमीन उपलब्ध कराने, भंगही -गुजरौली रमौली के भूदान पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने, प्रखंड में बने पंचायत सरकार भवन के नियमित संचालन, वंचित राशनकार्ड धारियों के लंबित आवेदनों का निष्पादन करने, गरीबों को 100 यूनिट बिजली माफ करने, आम जन जीवन में जहर घोल रहे पघारी से सीरुआ रोड़ में टायर गलाने के कारखाने को बंद करने, मनरेगा के तहत भंगही में लम्बित आवेदनों के तहत अविलंब जॉब कार्ड निर्गत करने, पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लेबर कार्ड बनवाने, युद्ध स्तर पर मनरेगा के तहत काम देने, किसानों को जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराने, झझरी से सिरूआ, बिहरौना,भच्ची होते हुए उज्जैना तक ठप्प पड़े सड़क निर्माण चालू कराने, अतहर चौक से गेवाल तक के सड़क निर्माण आदि सवालों को लेकर खेग्रामस, अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा(माले) के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण गरीबों ने बहेड़ी प्रखंड अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी धरना स्थल से पुराना थाना होते हुए बहेड़ी मुख्य सड़क से पुराना ब्लॉक होते हुए प्रखंड के मुख्य गेट को जाम कर जमकर नारेबाजी किया और वहीं पर ललित पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार ने घोषणा कर दिया हैं कि भूमिहीनों का सर्वे होगा लेकिन बहेड़ी प्रखंड में अभी तक कोई सर्वे शुरू हुआ नहीं अगर अविलंब पंचायत स्तर पर भूमिहीनों की सूची नही बना तो आंदोलन तेज होगा।

उन्होंने आवासीय व उपजाऊ जमीन में वातावरण में जहर घोलने वाला टायर गलाने वाला कारखाना बिना रोक टोक जारी हैं। हम पूछने आए हैं कि इस कारखाना का एन ओ सी किसने दिया। अगर जल्द नही बंद हुआ तो नागरिक आंदोलन तेज होगा। मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि गरीबों को बिना पुनर्वास के उजाड़ना गैर कानूनी हैं। गैर कानूनी काम करने वाले अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा।

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता प्रवीण यादव ने कहा कि खाद की कालाबाजारी बदस्तूर जारी हैं और किसान खाद के लिए हाहाकार कर रहे हैं। प्रशासन सोया हुआ हैं। सभा को हीरा साफी, किशनदेव मांझी, रामविलास मंडल, वीरेंद्र माझी, भुल्ला सदा, रामसागर महतो, रीता देवी, फटमा खातून आदि शामिल थे। बीडीओ और सीओ से वार्ता के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।