-ओपीडी के समीप स्थापित हेल्प डेस्क में दो जीविका स्वास्थ्य मित्र की हुई तैनाती
-मरीजों को बड़ी राहत, बिचौलियों पर कसेगी लगाम

#MNN@24X7 दरभंगा,3 नवंबर । दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचने वाले मरीज व परिजनों को चिकित्सा सुविधा के लिये अब भटकना नहीं पड़ेगा. उनकी मदद के लिये गुरुवार से ओपीडी के समीप हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गयी है. इसमें दो जीविका स्वास्थ्य मित्रों को तैनात कर दिया गया है.

इसका उद्घाटन अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्र व जीविका की जिला परियोजना प्रबन्धक डॉ ऋचा गार्गी ने संयुक्त रूप से किया. डेस्क की व्यवस्था हो जाने से अनपढ़ व लाचार मरीज व उनके परिजनों को अस्पताल में चिकित्सा, जांच व दवा की उपलब्ध्ता की पूरी जानकारी मिलेगी. इसके लिये उन्हें किसी दूसरे की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. बेहतर इलाज के लिए बेवजह इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

इसके लिये ओपीडी के समीप हेल्प डेस्क पर दो महिला जीविका स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती कर दी गयी है. जो सुदूर इलाकों से डीएमसीएच पहुंचने वाले मरीजों को हर संभव सहायता करेगी. विदित हो कि हेल्प डेस्क की शुरुआत हो जाने से अस्पताल परिसर में बिचौलियों पर लगाम लग सकती है. साथ हीं लाचार मरीजों के समय व पैसे दोनों की बचत होगी.

हेल्प डेस्क मरीजों के लिए वरदान-

मौके पर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्र ने कहा कि हेल्प डेस्क मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. अधीक्षक ने डेस्क की शुरुआत करने के लिए सरकार व जिला जीविका परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा मदद व लाभ मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने डेस्क को ओपीडी के बगल में जगह मुहैया कराया गया है. अब यहां से स्वास्थ्य मित्र, मरीजों को अपनी सेवा देंगे. किसी भी तरह के व्यवधान को दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा तत्पर रहेगा.

बिहार का दूसरा सहायता केंद्र-

जीविका की डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि अधीक्षक की मदद से हेल्प डेस्क की शुरुआत की गयी है. डीपीएम ने कहा कि यह हेल्प डेस्क बिहार स्तर पर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में खुलने वाला दूसरा डेस्क है. बताया कि कावेरी जीविका महिला संकुल संघ, मौलागंज, दरभंगा द्वारा चयनित दो महिला जीविका स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया गया है, जो मरीजों को स्थानीय भाषाओं में इलाज सम्बन्धी सहायता प्रदान करेगी. मौके पर एचएन प्रबंधक संतोष कुमार, वाईपी लवली कुमारी, बीपीएम सदर सिकन्दर आजम, पीसीआई के मधुकर दास, सदर बीपीआईयू के कर्मी समेत कावेरी जीविका महिला संकुल संघ की दीदियां व अस्पताल कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे.