मैथिली भाषा में विज्ञान की बातें पहुंचाने के विभिन्न पहलुओं पर होगी चर्चा
#MNN@24X7 आम लोगों तक मैथिली भाषा में विज्ञान की बातें पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार और सीएम साइंस कॉलेज के बीच बीते जून माह में हुए करार के तहत आगामी 6 एवं 7 नवंबर को सीएम साइंस कॉलेज में दो दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ नकुल पाराशर, पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रभात रंजन एवं मानवेंद्र कंठ भी उपस्थित रहेंगे।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पीजी रसायन विभाग के अध्यक्ष सह प्रसिद्ध रसायन विज्ञानी प्रो प्रेम मोहन मिश्र एवं वनस्पति विज्ञानी डॉ विद्या नाथ झा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ‘डेवलपमेंट ऑफ पॉपुलर साइंस लिटरेचर’ विषय पर डॉ योगेंद्र पाठक वियोगी, डॉ प्रेम मोहन मिश्र एवं डॉ विद्या नाथ झा अपना विचार रखेंगे। जबकि ‘रोल ऑफ साइंस मैगजीन इन मैथिली लैंग्वेज’ विषय पर पत्रकार विष्णु कुमार झा, रामानंद झा रमण, एवं प्रो विश्वनाथ झा को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
वहीं ‘अपॉर्चुनिटी फॉर साइंस रायटर्स इन मैथिली लैंग्वेज’ विषय पर डॉ ब्रजमोहन मिश्रा, डा रामनरेश झा एवं डा भवेश्वर सिंह को विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। दूसरे दिन के कार्यक्रम में ‘हैंड्स ऑन साइंस फॉर टीचर्स’ विषय पर आधारित सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक राम भूषण सिंह, राम नारायण राय एवं डॉक्टर राजकुमार चौधरी को आमंत्रित किए जाने पर सहमति बनी है।
जबकि अंतिम सत्र ‘रोडमैप फॉर साइंस इन मैथिली लैंग्वेज’ विषय पर विज्ञान प्रसार के निदेशक डा नकुल पराशर, पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रभात रंजन एवं मानवेन्द्र कंठ अपना महत्वपूर्ण विचार रखेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे। जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि नाथ झा होंगे।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार ने उन्हें महत्वपूर्ण जवाबदेही दी है। यह सीएम साइंस कॉलेज एवं संपूर्ण मिथिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विज्ञान की बातें मैथिली में मिथिला के जन जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयों एवं स्कूलों के प्रतिभागी नि:शुल्क शामिल हो सकेंगे।