#MNN@24X7 आज दिनांक 3 नवंबर 2022 को केवटी प्रखंड के ग्राम कोठिया में जनता दल यूनाइटेड के साधारण सदस्यता अभियान पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुखिया पति मो जावेद सहित प्रमुख साथियों को सदस्यता दिलाई गई।

उक्त मौके पर पूर्व विधायक डॉक्टर फराज ने कहा संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और सुशासन राज स्थापित करने वाले माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर विश्वास जताते हुए कस्बा,टोला ,गांव -गांव में सदस्यता अभियान चलाकर जदयू से जोड़ा जाएगा। नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के लिए सर्वांगीण एवं चतुर्दिक विकास कार्य किए हैं जिसे आम जनता समझती है।

उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन राज स्थापित किया गया।सरकार के जन कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाया गया।हर घर नल का जल,ग्रामीण पक्की सड़क योजना,विद्युतीकरण योजना में बिहार राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा काम कर रही है। 10 लाख नौकरी एवं रोजगार देने के क्षेत्र में बिहार सरकार हर संभव कोशिश कर नये अवसर प्रदान कर रही है। इस मौके पर पूरे प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे हम सब मिलकर पूरा करना है।

इस अवसर पर मो जावेद, मो रजाउल्लाह, मो. जफर,जगदीश राम,मो हसनजान, मो जिलानी,रामशोभा यादव, शीतल यादव, मो मोजाहीम हुसैन खां,रामफल साफी, रामचंद्र यादव, लालबाबू यादव, मो इलियास सहित कई प्रमुख साथियो ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।