#MNN@24X7 पंच सरपंच संघ बिहार के द्वारा अगामी 11 नवंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महासम्मेलन की सफलता को लेकर आज शुक्रवार को जितवारपुर चौक पर एक बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान,वेतन, पेंशन, भत्ता तथा अन्य अधिकार देने, एम.एल.सी चुनाव का वोटर बनाने, 02 वर्षो से लंबित भत्ता का भुगतान करने, सुरक्षा हेतु हथियार का लाइसेंस प्रदान करने, पंचायत प्रतिनिधियों पर हो रहे झूठा मुकदमा/जानलेवा हमला/हत्या पर रोक लगाने, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय,अभ्यानंद, नीलमणि के द्वारा दी गयी निर्देशों को लागू करने सहित 11 सूत्री मांगो को लेकर पंच सरपंच संघ का पटना में 11 नवंबर को आहूत बिहार राज्यस्तरीय महसम्मेलन में समस्तीपुर जिला से 100 बड़ी -छोटी गाड़ियों से लगभग 500 से अधिक पंच व सरपंच कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मौके पर वरीय उपाध्यक्ष शिव सागर महतो, उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान, प्रवक्ता निरंजन राय, रवि कुमार, वंदना कुमारी, ललन यादव, खुशबू कुमारी, मुंद्रिका सिंह, बौआ जी झा, ध्रुब कुमार राय, सुनील कुमार सिंह , महेश्वर प्रसाद सिंह , दिलीप कुमार ठाकुर, अरविन्द कुमार, शम्भू कुमार राय, शम्भू चौधरी, जगदीश चौपाल, राजेश कुमार सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि मौजूद थे l