गरीबों के मसीहा कॉ0 लक्ष्मी पासवान का इस समय जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है।

दरभंगा 4 नवंबर। मिथिलांचल के लोकप्रिय कम्युनिष्ट नेता और भाकपा माले आंदोलन के शुरुआती जननेता पिछले एक-दो साल से बीमार चल रहे थे। आज समस्तीपुर में इलाज के क्रम में निधन हो गया। ये खबर से माले परिवार सहित राजनीतिक कतार में शोक की लहर दौर परी।

कॉमरेड लक्ष्मी पासवान दलित-गरीबों के संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा(खेग्रामस) के राज्य के उपाध्यक्ष के जिम्मेवारी में रहते चिरनिद्रा में चले गए।1974 आंदोलन के दरभंगा के चर्चित युवा कार्यकर्ता जो आंदोलन के क्रम में जेल गए।जनता पार्टी सरकार से उनका मोहभंग हुआ और वे भाकपा माले आंदोलन के हिस्सा बन गए।

शुरुआत उन्होंने पीसीसी सीपीआई एमएल से की लेकिन जल्द ही मध्य बिहार के आंदोलन से प्रभावित होकर भाकपा माले लिबरेशन से जुड़ गए।कामरेड आर के सहनी और हरेराम पासवान से मिलकर उन्होंने दलित-गरीबों के मान-सम्मान, जमीन-मज़दूरी के संघर्षों को आगे बढ़ाया।दलित-गरीबों की दावेदारी का उल्लेखनीय अध्याय जोड़ा गया।दर्जनों सामंती-दबंग बस्तियों के दलित-गरीबों के टोले तक आज़ादी का परचम पहुंचा। दरभंगा वेलफेयर होस्टल के सम्मानित गार्डियन वो रहे हैं। होस्टल-लॉज-गाओं में टिककर कार्यकर्ता तैयार करने का उनका इतिहास सीखने लाइक है और वे हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहे हैं। जमींदारों की मिलीभगत से कई मुकदमे में उन्हें फंसाया गया।

एक मुकदमा में साजिश के तहत उन्हें और अन्य साथियों को आजीवन कारावास की सजा दी गयी।जमानत पर हैं और हाइकोर्ट में मामला लंबित है। वे आरएसएस-भाजपा के खिलाफ चलाये जा रहे जनअभियान के अगुआ सिपाही रहे।

उनके निधन पर भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आर के सहनी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, खेग्रामस जिला सचिव जंगी यादव, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला स्थायी समिति सदस्य नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, शिवन यादव सहित सहित पूरा जिला पार्टी ने शोक व्यक्त किया है। उनका पार्थिव कल 10 बजे दिन तक पार्टी जिला कार्यालय में रखा जाएगा। कल 10 बजे उनका पार्थिव शरीर कल 10 बजे मार्च के शक्ल में उनके पैतृक गांव दिहलाही में दाह संस्कार किया जातेगा। उनके अंतिम दर्शन में पार्टी के कई राज्य स्तरीय नेता शिरकत करेंगे।