संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर देव नारायण झा देंगे “कालिदास के काव्यों में राष्ट्रीयता” विषयक व्याख्यान।
विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में आयोजित व्याख्यान में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को दिया जाएगा नि:शुल्क सहकारिता प्रमाण पत्र।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग तथा डा प्रभात फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में आगामी 10 नवंबर को विभागीय सभागार में “कालिदास के काव्यों में राष्ट्रीयता” विषयक एकल व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर देव नारायण झा द्वारा दिए जाने वाले व्याख्यान में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
उक्त आशय का निर्णय विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में संस्कृत विभाग में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जीवानन्द झा, एसोसिएट प्रोफेसर डा आर एन चौरसिया, सहायक प्राध्यापिका डा ममता स्नेही तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा एवं सक्रिय व वरीय कार्यकर्ता राजकुमार गणेशन, विभागीय शोधार्थी एवं सभी कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त व्याख्यान में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों आयोजक के द्वारा निःशुल्क प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि व्याख्यान में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीयन किसी भी कार्य दिवस में दिन के 10 से 4 बजे के बीच अथवा डा चौरसिया के व्हाट्सएप नंबर 99054 37636 पर अपना नाम, पता, पद व व्हाट्सएप नंबर आदि भेज कर कराया जा सकता है।