आज रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा काली स्थान के पास समस्तीपुर विकास मंच के तत्वावधान में गरीबों व जरुरतमंदो के बीच लगभग 225 कम्बल तथा मास्क, सेनिटाइजर भी वितरित किया गया।कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय प्रमुख समीना खातून, समाजसेवी मोo जुम्मन, स्थानीय सरपंच शिव सागर महतो, पंचायत समिति सदस्य मोo ऐनुल हक तथा डाo सूरज दास ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , संचालन समस्तीपुर विकास मंच के सह संयोजक ज्योतिष महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सह कनीय अभियंता ईo रजनीश कुमार ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख समीना खातून ने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत नहीं दे सकती।

मौके पर समाजसेवी मोo जुम्मन , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , सरपंच शिव सागर महतो , पंचायत समिति सदस्य मोo ऐनुल हक, पवन राय, उत्कर्ष बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि आनंद , कनीय अभियंता ईo रजनीश कुमार , कनीय अभियंता ईo राजेश कुमार , डाo सूरज दास, शिक्षाविद प्रोफेसर रजनीश कुमार , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , राजद नेता जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो , मोo अमरोज , गगन यादव , प्रमोद कुमार पप्पू , पप्पू कुमार , रूहुल्लाह खान गुड्डू , मनोज कुमार राय, अमरजीत कुमार , राकेश मिश्रा, अरुण पासवान , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू , सूरज पटेल तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे।