दरभंगा।राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप‘C ’ दरभंगा डाक प्रमंडल का 26 वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 23-01-2022 को प्रधान डाकघर , दरभंगा में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री प्रेरित कुमार, संगठन सचिव, नई दिल्ली सह क्षेत्रीय सचिव (मुख्य अतिथि ), श्री नरेंद्र कुमार यादव, परिमंडलीय अध्यक्ष , श्री अजय कुमार परिमंडलीय सचिव (डाकिया & एम॰ टी॰एस॰), श्री महेश कुमार महतो प्रमंडलीय सचिव मधुबनी(एसटी/एसटी संवर्ग) ,श्री राजकिशोर साहनी जीडीएस मंत्री , श्री गंगेश कुमार प्रमंडलीय सचिव दरभंगा (एसटी/एसटी संवर्ग) अतिथि एवं श्री सौरभ सुमन, डाक निरीक्षक पश्चिमी अनुमंडल दरभंगा परीवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। दीप जलाकर एवं आदरणीय सुभाष बाबू को याद कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी|अधिवेशन में श्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय निर्विरोध रूप से सचिव एवं श्री महेश कुमार शर्मा अध्यक्ष चुने गए। श्री उपाध्याय ने कहा की दरभंगा प्रमंडल में डाक प्रशासन ने कर्मचारियों के हित के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है । हम पुरजोर तरीके से डाक प्रशासन की निंदा करते हैं। कोरोना काल में AEPS ,अकाउंट ओपेनिंग एवं इसी प्रकार के विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमे डाककर्मी दिन रात लगे रहे, परंतु उनकी समस्याओं की जानबूझकर अनदेखी होती रही| डाक अधीक्षक ने सैकड़ों बैठक किए परंतु कर्मचारियो की समस्याओं के लिए उन्होने संघ के साथ एक भी बैठक करना मुनासिब नही समझा| संघ के मंच से हम डाक प्रशासन दरभंगा की निंदा करते है| श्री शर्मा ने कहा की जमीनी स्तर पर डाक घरों की स्थिति दयनीय है| बिल्डिंग जर्जर अवस्था मे है | कम्प्युटर उपकरण की समुचित ब्यवस्था नहीं है अगर कुछ है तो कर्मचारियों को दी जाने वाली धमकी और टार्गेट| हम संगठन को मजबूत बनाते हुए प्रशासन की कर्मचारी विरोधी गतिविधियों का विरोध करते है, करते रहेंगे ताकि कर्मचारियों को उनका हक मिल सके| श्री प्रेरित ने कहा की भारत सरकार एक साजिश के तहत सरकारी तंत्र को निजी घरानो को सौपना चाहती है, जिसका हम संघ के माध्यम से विरोध करते है |पूर्व सचिव श्री दीक्षांशु दास ने कहा की डाककर्मियों के ट्रान्सफर पोस्टिंग मे हो रही अनियमित्ताओं को उचित पटल पर लाने की आवश्यता है| साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी|

मंच का संचालन श्री रंजीत कुमार ने किया |मौके पर श्री सरोज कुमार यादव, विद्यानंद सरस्वती, मनोज कुमार, फिरोज आलम,राधेश्याम कुमार, मिहिर सिंह , गौतम कुमार साहू आदि मौजूद थे |