#MNN@24X7 दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना अंतर्गत बरहेतता गांव से 13 आरोपी को दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के नेतृत्व की सीआईटी टीम ने दबोचा।वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि 13 व्यक्तियों को गृह कांड, चोरी जैसी होनेवाली घटना में गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से आपत्तिजनक सामान और हथियार बरामद हुआ है। कुछ ऐसा सामान भी बरामद हुए हैं जो घर के ताला वगैरह तोड़ने के काम में आता है।
वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि लहेरियासराय थाना, विश्वविद्यालय थाना, बहादुरपुर थाना, मब्बी थाना में इस प्रकार की लगातार चोरी और लूट की घटना बढ़ रही थी जिसको देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया था और एसआईटी की टीम ने इन लोगों को धर दबोचा। आगे पूछता हो रही है।
इस प्रकार की पटना इन लोगों के पकड़ में आने के बाद दरभंगा में कम होगा और लोग सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। वही आपको बता दें यह सभी नट जाति से संबंध रखते हैं। इनके पास से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और संदिग्ध सामान के साथ कैश बरामद हुआ है।
मगर इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां करोड़ों रुपए के जेवरात की चोरी हुई थी। वहां जेवरात के नाम पर बरामदगी कुछ भी नहीं हुई है।