#MNN@24X7 दरभंगा, 07 नवम्बर – अपर जिला न्यायाधीश-सह- सचिव, जिला सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि पेन इंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम एवं हक हमारा भी तो है @ के उपलक्ष्य में 09 नवंबर 2022 को एडीआर सह मध्यस्थता केंद्र, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में 1:30 बजे अपराह्न से प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है।
गौरतलब है कि दरभंगा जिला के सभी विभागों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, विद्वान, अधिवक्ताओं, सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, शिक्षकों,आशा कर्मियों एवं सभी आम जनों से अनुरोध किया जाता है कि एडीआर सह मध्यस्थता केंद्र, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा परिसर में आयोजित प्रदर्शनी मेला में भाग ले एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
07 Nov 2022
