राजबल्लभ जलान कॉलेज बेला एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट बेला महाविद्यालय द्वारा आर्थिक हल युवाओं के बल के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को दी जानकारी।
#MNN@24X7 दरभंगा, 07 नवम्बर- जिलाधिकारी दरभंगा के निर्देशानुसार राजबल्लभ जलान कॉलेज बेला एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट बेला महाविद्यालय में बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हाल युवाओं के बल के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार प्रसार जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के द्वारा किया गया।
प्रबंधक विकास कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार युवाओं के लिए शिक्षा ऋण के रूप में अधिकतम 04 लाख उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि युवा उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से ले सकते हैं, साथ में बिहार सरकार युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत तीन माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण भी करा रही है।
प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जो युवा इंटर पास करने के बाद किसी भी कारण बस अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं तथा जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष हो उन्हें सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहायता भत्ता योजना के तहत प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक उपलब्ध करा रही है।
कार्यशाला में उपस्थित राजबल्लभ जलान कॉलेज बेला एवं इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट बेला के डायरेक्टर नागेंद्र एवं ललन प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार सरकार योजना के माध्यम से जो शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है, जिसे प्रत्येक युवाओं को प्राप्त करना चाहिए।
कार्यशाला में सहायक प्रबंधक बद्ध प्रकाश, संतोष कुमार एवं वीरेंद्र कुमार एसडब्लूओ एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित थे।