26 नवम्बर 22 को तमाम फसलों पर एम एस पी, बिजली विधेयक 2022रद्द करने की मांग को लेकर होगा राज भवन मार्च-महावीर पोद्दार
रासायनिक खादो की कालाबाजारी रोकने एवं सरकारी दर पर धान की खरीदारी करने को लेकर सभी प्रखंड कार्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन – ललन कुमार
किसान नेता पदाधिकारी से मिल कर रखेंगे मांग पत्र पूरा नहीं होने पर 16-20 नवम्बर तक करेंगे पुतला दहन-प्रो उमेश कुमार
अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक आज जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य मन्जू प्रकाश के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
#MNN@24X7 समस्तीपुर। किसान आंदोलन के दो बर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी फसलों पर एम एस पी की गारंटी सुनिश्चित करने, बिजली विधेयक 2020 रद्द करने, अजय मिश्रा टेनी को केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल से बर्खास्त करने, शहीद हुए 700 से अधिक किसानों के परिजन को मुआवजा देने, आन्दोलनकारी किसानों पर से मुकदमा वापस लेने,जरूरत के अनुरूप रासायनिक खाद उपलब्ध की आपूर्ति करने, व्यापक पैमाने पर रासायनिक खादो की कालाबाजारी रोकने, पैक्सो के माध्यम से निर्धारित सरकारी दर पर स समय किसानों से धान की खरीदारी करने एवं फर्जी खरीदारी पर रोक लगाने सहित अन्य मान्गो को लेकर 26 नवम्बर 2022 को पटना” राज भवन मार्च “में सैकड़ों किसानों के साथ भाग लेने की कार्य योजना बनाई गई है।
16 -20 नवम्बर तक पदाधिकारियों से प्रतिनिधिमण्डल मिल कर ज्ञापन सौपने का जहाँ निर्णय लिया गया है वहीं खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया है। 01 -07 दिसम्बर तक रासायनिक खाद सभी किसानों को उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी रोकने, उत्तम गुणवत्ता वाली बीज उपलब्ध कराने, पैक्सो के माध्यम से निर्धारित सरकारी दर पर स समय किसानों से धान की खरीदारी करने एवं फर्जी खरीदारी पर रोक लगाने सहित अन्य मान्गो को लेकर सभी प्रखंड कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जिला सचिव ललन कुमार कुमार, माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, राम कुमार राय, दिनेश सिंह, अशोक कुमार, राम बलि सिंह, सोने लाल पासवान भी उपस्थित थे।