आइसा महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरभ सहित कई वक्ता लेंगे भाग।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जगह-जगह चला अभियान।
#MNN@24X7 दरभंगा 8 नवंबर। नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, शिक्षा बचाओ-विवि बचाओ अभियान के तहत 10 नवंबर को ललित नारायण मिथिला विवि प्रांगण में एक कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा। कन्वेशन को आइसा के राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, कार्यकारी महासचिव कॉमरेड प्रसेनजित, जसम के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सुमन सहित कई वक्ता भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने बताया कि कन्वेंशन की तैयारी को लेकर लगातार छात्रो के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम किया गया। पीजी विभाग, कॉलेज, लॉज, छात्रावास में पर्चा वितरण व बैठक कर छात्र-छात्राओं से भाग लेने की अपील की गई है।
आइसा नेताओ ने कहा कि नई शिक्षा नीति के साथ-साथ ललित नारायण मिथिला विवि के हालात व अधिकारी की मनमानी, समय पर परीक्षा व समय पर परिणाम की गारंटी, विवि में अधिकारियों की मनमानी सहित अन्य समस्यायों पर छात्र-शिक्षक अपनी बातों को कन्वेशन में रखेंगे। कन्वेंशन की तैयारी में राजू कर्ण, सबा रौशनी, मिथिलेश कुमार यादव सहित कई छात्र नेता लगे हुए है।