#MNN@24X7 दरभंगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है।

इसी निर्देश के अन्तर्गत नवम्बर माह का मासिक निरीक्षण प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस के गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ई.वी.एम का अवलोकन किया गया।
     
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
   
वहीं राजनैतिक दलों की ओर से शैलेंद्र मोहन झा अध्यक्ष एनसीपी, भाजपा केअशोक नायक एवं जवाहर लाल शर्मा जदयू जिला महासचिव उपस्थित थे।