#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के संगीत एवम नाट्य विभाग में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत International arts and cultural foundation,Bengaluru एवं university department of Music and Dramatics के संयुक्त तत्वावधान में “अमृत कला महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह,ARS सीनियर वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार, श्रीवत्स शांडिल्य भी मौजूद थे।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और फिर विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला साथ ही मुख्य अतिथियों पाग,मिथिला पेंटिंग तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उसके बाद नृत्य एवम संगीत के अद्भुत संगम ने आज की शाम को शानदार बना दिया ।वन्दे मातरम्,स्वर्ग से सुंदर देश,विश्वमंगल साधना जैसे देशभक्ति गीत और टैगोर जी द्वारा रचित गीत पर आधारित कत्थक (नृत्यर्पण नुपुर कलाश्रम) , भरतनाट्यम (भावदर्पणम) एवं ओडिसी नृत्य(सृष्टि फाउंडेशन) ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन की ज़िम्मेदारी तृतीय सेमेस्टर नाट्य विषय के छात्र ऋषभ कुमार ने निभाई ।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विभाग के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी, शहर के कई गणमान्य लोग एवं अन्य कलाकार भी मौजूद थे।