#MNN@24X7 दरभंगा,12 नवम्बर। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज का कोई भी मामला लंबित न रखें, लेकिन दाखिल-खारिज करने के समय संबंधित खतियान का अवलोकन जरूर कर लें, नया सर्वें हो चुका है, इससे अभिलेख को अद्यतन कर लें।
 
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में किसी खेसरा(प्लाट) में जमीन बिक्री के साथ-साथ क्रेताओं के लिए सड़क की भी व्यवस्था उसी जमीन से की जाती है। इसलिए उस खेसरा का शत-प्रतिशत जमीन बिक्री की गयी हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन, उस खेसरा (प्लॉट) के शेष जमीन जिसका दाखिल-खारिज नहीं हुआ है,कालान्तर में उस जमीन के उत्तराधिकारी कागज लेकर उतनी जमीन खोजने लगते हैं। इसलिए सभी अंचलाधिकारी इस तरह की प्लॉट का सत्यापन कर लें और शेष जमीन के लिए जमाबन्दी को शून्य कर दें।
 
उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को माननीय पटना उच्च न्यायालय के वाद मामलें में शपथ पत्र शीघ्र दायर करने के निर्देश दिये।
 
बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा सत्यम सहाय, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर राकेश कुमार रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल/बेनीपुर मो. यूनुस अंसारी एवं सभी अंचलाधिकारीगण उपस्थित थे।