दरभंगा। आज दिनांक 25.01.2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत निर्वाचन आयुक्त द्वारा निदेशित 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में हुई।
शपथ कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, वित्तीय परामर्शी एवं वित्त पदाधिकारी श्री कैलाश राम, कुलसचिव डॉ मुश्ताक अहमद, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, विधि पदाधिकारी डॉ सोनी सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ विनोद बैठा सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।
25 Jan 2022