‘भारतीय खगोलशास्त्र और कार्ल सेगन’ विषयक सेमिनार की रूपरेखा तय करने हेतु भूगोल विभागाध्यक्ष डा संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में आगामी 23 नवंबर को विभागीय सभागार में पूर्वाह्न 11:00 बजे से “भारतीय खगोलशास्त्र और कार्ल सेगन” विषयक नि:शुल्क राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के गणित- प्राध्यापक डा अविनाश कुमार मिश्र शिरकत करेंगे।

उक्त सेमिनार की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से स्नातकोत्तर भूगोल विभागाध्यक्ष डा संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें डा अनुरंजन, डा मनुराज शर्मा, डा रश्मि शिखा, मुकेश कुमार झा, डा आर एन चौरसिया, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, शोधार्थी- सोनू कुमार दास और रितु कुमारी सहित विभागीय कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में तय हुआ कि सेमिनार नि:शुल्क होगा, जिसमें सहभागी सभी शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।