#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 14 नवंबर को विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।जिसका विषय सामाजिक विज्ञान शोध में एसपीएसएस की उपयोगिता है। उद्घाटन सत्र प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति महोदय प्रो. एस. पी. सिंह, प्रो. जितेंद्र नारायण संकाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान, मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष प्रोफ़ेसर ध्रुव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि कुलपति महोदय को मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो ध्रुव कुमार द्वारा चादर, पाग एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रोफेसर अनीस अहमद द्वारा प्रोफेसर जितेंद्र नारायण, संकाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान, मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार को डॉ जिया हैदर द्वारा एवं डॉ लव कुमार सिंह द्वारा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ध्रुव कुमार को चादर, पाग़ एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो ध्रुव कुमार के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि गुणात्मक शोध कार्य हेतु इस तरह की कार्यशाला अति आवश्यक है। इससे शिक्षकों एवं शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध में काफी मदद मिलेगी। प्रो. जितेंद्र नारायण संकाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान ने बिहार की गौरवशाली परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा की वर्तमान समय के शोध एवम् शोध विश्लेषण में प्रौद्योगिकी की उपयोगिता को अति आवश्यक है।
मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार ने सामाजिक शोध में एसपीएसएस की उपयोगिता को विस्तार पूर्वक बतलाया।
कुलपति महोदय प्रो एसपी सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए इस तरह की कार्यशाला का आयोजन अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की की कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन एवं जागरूकता के द्वारा बिहार के खो चुके गरिमा को पुनः वापस लौटाया जा सकता है।
साथ ही उन्होने ने बतलाया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संकायों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है। जो शोध की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। साथ ही उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनीस अहमद मनोविज्ञान विभाग द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉक्टर लव कुमार सिंह एपीएसएम कॉलेज बरौनी के द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र के समापन के उपरांत प्रथम एवं द्वितीय तकनीकी सत्र का प्रारंभ मनोविज्ञान विभाग में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार द्वारा एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई। कार्यशाला में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एके राय, डॉक्टर आभा रानी सिन्हा, डॉ जिया हैदर, डॉ विमल कुमार चौधरी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।