#MNN@24X7 आज दिनांक 16 नवंबर 2022 को ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन दरभंगा में बी एड द्वितीय वर्ष, सत्र 2021-23 के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नव नामांकित बी एड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए कक्षा प्रारंभ होने के पश्चात कॉलेज में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बी एड सत्र 2021-23 के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षा तथा शिक्षक प्रशिक्षण के महत्व को दर्शाया गया।
साथ ही सत्र 2022-24 के प्रशिक्षणार्थियों का कॉलेज में अभिनंदन एवं स्वागत उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने नव नामांकित छात्र छात्राओं को कॉलेज परिवार के नए सदस्य के रूप में आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें छोटे भाई – बहनों जैसा प्रेम एवं स्नेह देने की बात की साथ ही उनसे कॉलेज के अंदर अनुशासन के पालन करने की आशा भी व्यक्त की।
कार्यक्रम के बीच पांच अलग-अलग समूह…..
1-महात्मा गांधी हाउस
2-ए पी जे अब्दुल कलाम हाउस
3-रवींद्रनाथ टैगोर हाउस
4-स्वामी विवेकानंद हाउस
5-डॉ जाकिर हुसैन हाउस…..
के द्वितीय वर्ष के समूह लीडरों ने अपने अनुज प्रशिक्षणार्थियों को समूह लीडर की बागडोर सौंपी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जी एम अंसारी ने कालेज परिसर में शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक माहौल बनाए रखने में कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों तथा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को मुबारकबाद दी, और कहा कि बेशक कोर्स पूरा करने में कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ सकता है, परंतु वही सोना प्रखर होकर निखरता है जो आग की तपिश को बर्दाश्त करता है। वही लोहा अधिक मजबूत होता है जो अधिक तपता है। वही हीरा अधिक चमकता है जिस पर अधिक धार लगती है और मिट्टी का वही बर्तन धून पर अधिक खनकता है जो आग में अधिक पकता है। निखरने के लिए, चमकने के लिए, ताकत भरने के लिए, धुन पर खनकने के लिए मुश्किलों और चुनौतियों से पीछे नहीं हट कर उसका सामना करने की आवश्यकता है। जो सामना कर पाते हैं वही सफल जीवन व्यतीत कर पाते हैं।
कार्यक्रम में मंच संचालन द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षणार्थी लवली कुमारी एवं राहुल कुमार के द्वारा किया गया तथा रितु कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।