स्नातकोत्तर संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में जांच शिविर की रूपरेखा हुई तय।
#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग तथा स्थानीय पारस हॉस्पिटल, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में आगामी 23 नवंबर को विभागीय सभागार में ‘नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। जांच शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसके लिए पारस हॉस्पिटल से डॉक्टर्स तथा नर्सिंग स्टाफ आवश्यक मेडिकल उपकरणों के साथ शिविर में उपस्थित होंगे।
शिविर की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जीवानन्द झा, एसोसिएट प्रोफ़ेसर डा आर एन चौरसिया, पारस हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर योगेश कुमार, सदानंद विश्वास, सोनाली मंडल, अनिमेष मंडल, संदीप घोष, विद्यासागर भारती, योगेन्द्र पासवान, उदय कुमार उदेश, प्रत्यूष मणि, आकाश वत्स आदि उपस्थित थे।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम ने बताया कि उक्त शिविर के उद्घाटन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह से सादर आग्रह किया जाएगा, जबकि प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा तथा कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद से भी शिविर में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने के साथ ही विश्वविद्यालय पदाधिकारियों, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों व शिक्षकों आदि से भी शिविर में भाग लेने हेतु आग्रह किया जाएगा।
शिविर के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।