#MNN@24X7 आज दिनांक 16 नवंबर को विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत एवं नाटक विभाग के छात्र- छात्राओं के द्वारा “नई शिक्षा नीति 2020” नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को नाटक के माध्यम से बहुत ही सहजता से समझाया। जैसे मातृभाषा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा,बच्चों को विषय चुनने की आजादी, बीच में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों का पुनः अगले वर्ग में नामांकन सहित कई मुद्दों को समझाया ,साथ ही इस नीति के अनुपालन में संभावित कठिनाइयों की ओर भी ध्यान दिलाया। कथानक के साथ ही प्रस्तुति एवं गीत ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं का अभिनय सिद्धहस्त कलाकारों जैसा था। सभी कलाकार अपने पात्र के चरित्र में डूब गए थे।
कार्यक्रम के अंत में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कलाकारों की बहुत ही तारीफ की तथा संगीत एवं नाटक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण एवं विभाग के शिक्षक- शिक्षिकाओं की भी तारीफ की ।इतना सुंदर प्रदर्शन के लिए छात्र- छात्राओं को तैयार करने के लिए किएगए परिश्रम की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा आजादी के 75 वर्षों के बाद भी हमारा बहुत बड़ा समाज शिक्षा से वंचित रह गया है उसे मुख्यधारा में लाने के निमित्त इस नाटक को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं विद्यालयों में प्रस्तुत किया जाना चाहिए ताकि इसे देखकर अभिभावक एवं छात्र में जागृति उत्पन्न हो सके। जो वर्ग अभी तक शिक्षा से अज्ञान थे वह नई शिक्षा नीति को समझ कर विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षक संस्थानों की ओर अपना कदम बढ़ा सके।
मौके पर अवलोकन कर्ता के रूप में रसायनविभाग के शिक्षक प्रो. संजय कुमार चौधरी, डा. अभिषेक राय, डा.आकांक्षा उपाध्याय, श्री शशि शेखर झा सहित सभीकर्मचारीएवं छात्र छात्राएँ व संगीत एवं नाट्य विभाग के डा. नित्त प्रिया प्रलय, डा. अमृता करमाकर, डा. नमिता कुमारी, श्री हेमंत कुमार लाभ,पंकज कुमार चौधरी, रौशन राज, एवं निखिल मिश्रा मौजूद रहे।
नाटक के किरदार के रूप में प्रवीण कुमार, अभिषेक आनंद, साहिल राज, गौतम कुमार झा, रंजीत कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रवि भूषण कुमार, गौतम कुमार एवं नीतीश कुमार ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया। सभीउपस्थित दर्शकोंने प्रस्तुतिकी दिलकीगहराइयों से तारीफ़ की।