#MNN@24X7 माह सितबर /2022 में उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 07 करमचारियों क्रमशः श्री राजू कुमार, लोको पायलट(सवारी), सहरसा, श्रीमती सरिता कुमारी, टीटीआई, दरभंगा, श्री मुकेश कुमार, जे.ई.(यांत्रिक/समाडी), समस्तीपुर, श्री अमरजीत कुमार महतो, हेल्पर(यांत्रिक/समाडी), समस्तीपुर, श्री पंकज कुमार, जे.ई.(डीजल/यांत्रिक)/लोको शेड/समस्तीपुर, श्री खुर्शीद अनवर, मुकार्याधी(कार्मिक)/समस्तीपुर एवं श्री निरंजन कुमार झा, मुख्य विधि सहायक/समस्तीपुर को मैन ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है।

विदित हो कि प्रतिमाह मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच से वैसे कर्मचारियों जिन्होनें अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त अपने विशेष प्रयासों से रेलहित में सुरक्षा, संरक्षा, समयपालन, रेल राजस्व अर्जन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हैं उन्हें मैन आफ द मंथ के रूप में चुना जाता है तथा उनका मनोबल बढ़ाने के उददेशय से उन्हें प्रशिस्त पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है।

इसी कड़ी में सितम्बर/2022माह में उपरोक्त सातों कर्मचारियों का चयन किया गया।आज दिनांक 16.11.2022 को श्री आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर महोदय ने उपरोक्त कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को बधाई दी तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है।

इस अवसर पर श्री जे.के.सिंह, एडीआरएम-।, श्री मनीष शर्मा, एडीआरएम-।I, श्री चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीसीएम, श्री ओमप्रकाश सिंह, सिनियर डीपीओ के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।