#MNN@24X7 दरभंगा: हाल ही में बेनीपुर के हावीभौआड़ में सेंसर लगे गिद्ध के मिलने से मची सनसनी अभी थमी भी नहीं थी, कि बुधवार को एक और गिद्ध मिलने से आशंकाओं का बाजार पुनः गर्म हो गया। इसबार यह गिद्ध अलीनगर प्रखंड के धमुआरा के चौर में मिला है। स्थानीय लोगों के सहयोग से इसे पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे दरभंगा वन प्रमंडल कार्यालय लाया गया।
इस प्रकार टैग लगे गिद्धों के मिलने को लोग इसे दुश्मन देश की साजिश से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि वन विभाग के अधिकारी द्वारा इसे मोनेटरिंग प्रकिया कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं, पर ट्रैकिंग डिवाइस या पैर में लगे टैग के विषय मे वे स्पष्ट जानकारी नही दे पा रहे हैं। वरीय अधिकारियों द्वारा जांच की बात केवल कह रहे हैं।
मौके पर मौजूद बेनीपुर के अंचल पदाधिकारी शशि प्रकाश ने बताया कि विलुप्त हो रहे गिद्धों की मोनेटरिंग केलिए सेंसर एवं टैग लगाया जाता है। पर लगता है कि भोजन नहीं मिल पाने और कमजोर होने के कारण गिद्ध गिर जा रहे हैं।
दुश्मन देश की साजिश के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत नहीं होता है। फिर भी छानबीन चल रही है।