#MNN@24X7 दिनांक 16 नवंबर को मनिगाछी प्रखंड के + 2 हाई स्कूल नेहरा में ताज हॉस्पिटल लुलवा चौक नवटोलिया के द्वारा बड़े पैमाने पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन खालीकुज्जमा खान उर्फ हीरा खान प्रधान अध्यापक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। जिसमें तकरीबन 765 छात्र और ग्रामीण रोगियों का अनुभवी डॉक्टरों द्वारा फ्री इलाज किया गया और दवाईयां भी मुफ्त में दिया गया।
इस मेडिकल कैंप में काफी संख्या में शिक्षक, छात्र और ग्रामीण लोगों की उपस्थिति देखी गई , इस अवसर पर कुमार श्रीवत्स, अरूण कामत, रामानंद मंडल, श्री प्रसाद दास, अनामिका कुमारी, जुगनू कुमारी, सबीह फातमा, ललिता कुमारी साथ साथ काफी संख्या में शिक्षक, छात्र छात्रा और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर फ्री ईलाज कैंप के उद्घाटन कर्ता हीरा खान ने बताया कि इस हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ सभी चीजें की उत्तम व्यवस्था है हम कई बार खुद से देख कर आए हैं, इसी लिए आप सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं और सभी ग्रामीणों को को आग्रह करते हुए कहा कि जो वेवस्था बाहर में मिलेगी उससे भी बेहतर व्यवस्था और पूरी सुविधा, मान सम्मान उपलब्ध है यहां।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर डेली का डेली सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है लगातार और समाज को हर तबके के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, इस फ्री कैंप में अच्छे इलाज के साथ-साथ मरीजों को दवाएं भी मुफ्त में दिया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि अपने इलाके के ताज हॉस्पिटल से लाभ उठावें और स्वस्थ रहें।
कैंप में उपस्थित महीला डॉक्टर मे डाक्टर एस अफ़रोज़, डॉक्टर इंद्रजीत कुमार, डॉक्टर चंदन कुमार, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर जसीम, डॉक्टर रामकुमार यादव, डॉक्टर अंकुश आर्या, डॉक्टर गाज़ी और, कुर्बान सभी रोगियों का अच्छे से ईलाज, फ्री दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श अच्छे से दिए।