शोषण विहीन समाज का निर्माण करना है लक्ष्य-महावीर पोद्दार
देश और किसान को बर्बाद कर रही है मोदी सरकार-शन्कर प्रसाद यादव
भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के चान्दचौर पश्चिमी पन्चायत में राम कुमार चौधरी के आवास पर पार्टी का प्रथम शाखा सम्मेलन आयोजित कर 21 सदस्यीय शाखा कमिटी का गठन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पप्पू कुमार यादव ने की।
सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा देश के अन्दर कायम पूंजीवादी व्यवस्था को ध्वस्त कर समाजवादी व्यवस्था कायम करना हमारा लक्ष्य है। बढती बेरोजगारी, भीषण महंगाई, कॄषि सन्कट, शिक्षा का सन्कट, आर्थिक सन्कट और शोषण, दमन पूंजीवादी व्यवस्था की देन है। पूंजीवाद चार विभाजनकारी तत्वों जातिवाद,धर्मवाद, शभाषावाद और क्षेत्रवाद की दिवार पर टिका हुआ है। जिसे वैज्ञानिक सिद्धांत के आधार पर वैचारिक रूप से मजबूत होकर जनसंघर्षों के बदौलत ध्वस्त किया जायेगा।
सर्व सम्मति से 21 सदस्यीय शाखा कमिटी का गठन किया गया है जिसके सचिव रेवती रमण चौधरी चुने गए।
सम्मेलन का समापन करते हुए शन्कर प्रसाद यादव यादव ने कहा कि किसानों को कॄषि विभाग, डेयरी,पैक्स, के माध्यम से शोषण और दमन किया जा रहा है। शोषण और दमन के विरुद्ध विद्रोह कर समाज को बदल दिया जायेगा।
विनोद राउत, सुबोध चौधरी, राम बलि सिंह, सीताराम चौधरी, बुधन राउत, अनिता रानी,फिरोज राय, घुनटुन कुमार, भोला राउत, भातू दास, चन्दन कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।