#MNN@24X7 दरभंगा, 17 नवम्बर। जिलाधिकारी सह-समाहर्त्ता, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि सरकार के महत्वपूर्ण परियोजनाओं में एक ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्यालयों के कार्य निष्पादन भी है।
 
उन्होंने कहा कि दरभंगा, समाहरणालय अन्तर्गत ई-ऑफिस परियोजना के सफल संचालन हेतु प्रधान लिपिक, लिपिक, आई.टी. सहायक एवं कार्यपालक सहायक को 23 नवम्बर से 30 नवम्बर कि कार्यालयवार दो पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अंचल कार्यालय, बहादुरपुर, सदर एवं सिंहवाड़ा को तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय, बहादुरपुर, सदर एवं सिंहवाड़ा को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
वहीं 24 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अंचल कार्यालय, केवटी, जाले एवं हनुमाननर को तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय, केवटी, जाले एवं हनुमागर को, 25 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अंचल कार्यालय, हायाघाट, बहेड़ी एवं बेनीपुर को तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय, हायाघ्ज्ञाट, बहेड़ी एवं बेनीपुर को, 26 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अंचल कार्यालय, अलीनगर, घनश्यामपुर एवं किरतपुर को तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय, अलीनगर, घनश्यामपुर एवं किरतपुर को, 28 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अंचल कार्यालय, गौड़ाबौराम, बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान को तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय, गौड़ाबौराम, बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान को, 29 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अंचल कार्यालय, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी एवं तारडीह को तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक प्रखण्ड कार्यालय, कुशेश्वरस्थान पूवी, मनीगाछी एवं तारहीह को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
इसके साथ ही 30 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक अनुमण्डल कार्यालय सदर, बेनीपुर एवं बिरौल तथा अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय, सदर, बेनीपुर एवं बिरौल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
उन्होंने उपरोक्त सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक, लिपिक, आई.टी. सहायक को एक कार्यपालक सहायक के साथ दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार/एन.आई.सी., दरभंगा में निर्धारित तिथि एवं समय पर अपना डी.एस.सी. एवं दो संचिका जो प्रस्ताव अग्रसारित करने योग्य हो एवं एक लैपटॉप के साथ उपस्थित होकर प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मी का डी.सी.एस. नहीं बना हो, तो वे अपने साथ पैन कार्ड एवं आधार कार्ड मूल में लेकर आना सुनिश्चित करेंगे।