#MNN@24X7 पटना। राजधानी पटना की पुलिस शराबियों और जुआरियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. मंगलवार की रात में अलग-अलग थाना क्षेत्र से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना में एक ही रात में बाइपास, आलमगंज, मेहंदीगंज समेत कई थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुई. जिसमे जुआरी और शराबी है. मामले की जांच करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
एक ही रात में पुलिस की कार्रवाई।
पटना सिटी के अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर एक्शन मोड़ में आई पुलिस ने शराबी एवं जुआरी पर शिकंजा कस दिया हैं। जहां एक ही रात में बाइपास, आलमगंज, मेहंदीगंज समेत कई थाना क्षेत्र में 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आलमगंज दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. जिससे पुलिस चुनौती के रूप में स्वीकार कर शराबी और जुआरी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
पटना सिटी अनुमंडल थाना क्षेत्र में एक रात में 16 शराबी और जुआरी गिरफ्तार किया है. पुलिस चुनौती के रूप में स्वीकार कर शराबी और जुआरी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. शराबियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाएगी.”