★सम्मेलन में जुटेंगे राष्ट्रीय राज्य के साथ जिले भर के पत्रकार।
★पत्रकार के परिवार के साथ हुई घटना का यूनियन ने किया निंदा।
#MNN@24X7 दरभंगा। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, दरभंगा का 5 वां जिला सांगठनिक सम्मेलन 20 नवम्बर 22 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एमबीए डिपार्टमेंट के सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सांगठनिक पदाधिकारी व पत्रकार भाग लेंगे. इस अवसर पर एक दर्जन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा. दो सत्रों में आयोजित इस सम्मेलन के प्रथम सत्र में “वर्तमान परिदृश्य में मीडिया की भूमिका और चुनौतियां” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
वही दूसरे सत्र में सांगठनिक सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें पत्रकार सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की जाएगी. उद्घाटन सत्र के लिए मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रमंडल और जिला स्तर के वरीय अधिकारी को आमंत्रित किया गया है. गुरुवार को जुड़ावन सिंह मुहल्ले में अमरेश्वरी चरण सिन्हा की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर स्वागत समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें यूनियन के जिला महासचिव शशि मोहन भारद्वाज ने तैयारी को लेकर बात रखी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडो से प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में संजीव कुमार, प्रवीण कुमार चौधरी, विशाल कुमार, मनोज कुमार आदि ने आयोजन की सफलता को लेकर विचार रखा.
बैठक में बिरौल हिंदुस्तान के पत्रकार के परिवार के साथ हुई घटना की निन्दा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई के साथ मामले की उचित जांच की मांग दरभंगा एसएसपी से की गई.