राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा को षड्यंत्र के तहत बंद करने की साजिश की गई है।
#MNN@24X7 दरभंगा। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए 20 वर्षो से बंद पड़े इस महाविद्यालय की मान्यता मिलने के कारागार पर है। ऐसे समय में यहां पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमार, डॉ आनंद मिश्रा एवं डॉ विनय कुमार शर्मा को उनके मूल स्थान पर वापस कर दिया गया है। इससे इस वर्ष इस संस्थान की मान्यता मिलना मुश्किल है।
ज्ञातव्य है कि पिछले एक वर्ष यहां पर ओपीडी में रोगियों की संख्या की वृद्धि हुई है। आम जनों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का भरपूर लाभ में लाभ मिल रहा है। प्रतिदिन लगभग ढाई सौ से तीन सौ रोगी आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श लेने हेतु आते हैं । कॉलेज की मान्यता मिलने को है, ऐसे समय में शिक्षकों को वापस भेज देने से इसकी मान्यता अधर में लटक सकती है।
सरकार के इस निर्णय से कॉलेज के सभी कर्मचारी हतोत्साहित हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस निर्णय के पीछे राजनीतिक साजिश या षड्यंत्र किया गया है। प्रतिनियुक्ति तोड़ना था तो सभी को एक समान तोड़ना चाहिए , किसी खास व्यक्ति को लक्ष्य करके नहीं।