विद्यालय में शौचालय का सही ढंग से नहीं हो रहा है रख रखाव इसे सुचारू रूप से संचालित करने की जरूरत है:संजीव

#MNN@24X7 सरायरंजन/समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय का भ्रमण करते हुए क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी बागी संजीव कुमार इन्कलाबी ने कहा की शौचालय की साफ सफाई का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है जितना घर के रसोईघर का खयाल रखते हैं।

संजीव कुमार इन्कलाबी ने क्षेत्र के विद्यालय में बने शौचालय की बदहाल स्थिति पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा की बच्चे बड़े बड़े है लेकिन शौचालय की बद से बदतर हालत होने के कारण बच्चे खासकर लड़कियों को काफी दिक्कतों का सामना करना परता है। कहीं विद्यालय में शौचालय का अभाव तो कहीं शौचालय के होते हुए भी ताले बंद पड़े मिले क्योंकि उसका सफल संचालन नहीं हो पा रहा है ऐसे में छात्राएं विद्यालय जाने में कतराती रहती ही।

भ्रमण के दौरान संजीव कुमार इन्कलाबी ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगसारा,उत्कर्मित कर्पूरी मध्य विद्यालय गंगसारा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर बुजुर्ग में बच्चों को अपने जीवन में शौचालय के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए तथा प्रधानाध्यापक से सौचाय को सुचारू रूप से सफल संचालन कराने का आग्रह किए। सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने आश्वस्त कराए की अब से शौचालय का संचालन सही ढंग से करवाया जायेगा।

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण झा जी ने अपने विद्यालय में बने शौचालय को दिखाते हुआ बताए की इसमें पानी का सम्पूर्ण व्यवस्था है। बड़ी दुख होता है की आजादी के 70 सालों बाद भी आजतक सभी विद्यालय में शौचालय का सफल संचालन नहीं हो पाया।