एक सप्ताह के भीतर उजाड़े गए दलित गरीबों का पुनर्वास और पप्पू खां की रिहाई नहीं होने पर विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेगी माले – धीरेंद्र झा।

#MNN@24X7 दरभंगा। 22 नवंबर। भाकपा माले ने दरभंगा में बढ़ते अपराध और पुलिसिया निष्क्रियता के खिलाफ़ पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा के नेतृत्व में आईजी (दरभंगा) के समक्ष प्रदर्शन किया।

पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा द्वारा आईजी कार्यालय को 7 सूत्री माँग सौंपा गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रजवाड़ा में जब हाइकोर्ट से केवल 9 घर उजाड़ने का आदेश था तो फिर 50 घरों को क्यों उजाड़ दिया गया?

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया आईजी को कि फुटेज आधारित कारवाई हो। लेकिन पुलिसिया भ्रष्टाचार के कारण 3 महीने से बेकसूर माले नेता पप्पू खां को जेल में बंद कर के रखा गया है। एक सप्ताह के भीतर उजाड़े गए दलित गरीबों का पुनर्वास और पप्पू खां की रिहाई नहीं होने पर विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेगी माले।

पिछले 6 महीने से अपहृत देकुलीधाम निवासी कृष्ण कुमार शर्मा की शीघ्र बरामदगी, कमतौल थाना कांड में ग्रामीणों पर लादे गए झूठे मुकदमे वापस लेने एवं नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बिरौल थाना के बुआरी गाँव में ग्रामीणों पर हुए बर्बर पुलसिया लाठीचार्ज की जाँच तथा दोषी पदाधिकारियों पर कारवाई, दहेज हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी आदि भिन्न-भिन्न माँगें आई. जी के समक्ष माले जिलासचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, पप्पू पासवान, केसरी यादव, नंदलाल ठाकुर, देवेंद्र कुमार, जंगी यादव, हरि पासवान, साधना शर्मा सहित अन्य माले नेताओं ने रखी।

दमन, लूट, भ्रष्टाचार के विरोध में हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में अनुपम कुमारी, साधना शर्मा, विनोद सिंह, सूर्यनारायण शर्मा, हरि पासवान अवधेश सिंह आदि के साथ ही साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।