#MNN@24X7 दरभंगा, 24 नवम्बर। अपर जिला सत्र न्याधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री दीपक कुमार द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में 26 नवम्बर 2022 को वैकल्पिक विवाद समाधान-सह-मध्यस्थता केन्द्र, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर 1949 को हमारा भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था तथा 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू किया गया था।
इस अवसर पर बार एसोशिएसन, दरभंगा के विधिक सेवा प्राधिकार से सभी संबंधित विद्धान अधिवक्ता, मध्यस्थता करवाने वाले प्रशिक्षित अधिवक्ता, पैनल के अधिवक्ता, पारा विधिक स्वंय सेवक तथा हितधारकों को कार्यक्रम में भाग लने हेतु अनुरोध किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भारत का संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा जाएगा। इसके उपरान्त संविधान दिवस एवं भारत के संविधान की विशेषता एवं महत्व पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौलम के ए.सी.जे.एम. को अपने-अपने व्यवहार न्यायालय में 26 नवंबर को संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया है।
24 Nov 2022