समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना सबसे बड़ा मंच- प्रोफेसर जयशंकर झा। राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह का सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर के कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 31 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार ने की।
सेमिनार में उद्घाटनकर्ता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर जयशंकर झा, आइक्यूसी के कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश रंजन सिन्हा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रामोवतार प्रसाद , महाविद्यालय के वर्सर डॉ अभिन्न श्रीवास्तव, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि शिखा, हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ रश्मि शर्मा, रसायन विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ,इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर अमित कुमार, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर गुंजन कुमारी, डॉ सुनील कुमार , सहित सैकड़ों राष्ट्रीय सेवा योजना सैकड़ों के स्वयंसेवकों भाग लेकर सेमिनार को सफल बनाया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के युवा शक्ति के व्यक्तित्व के विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते हैं। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण ,सुरक्षा ,स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय प्रति लोगों के सहायता आदि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य कार्यक्रम है। विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में रत रहने से उसमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह इकाई द्वारा किए गए कार्य राष्ट्रीय पैमाना में गिनती की जा सकती है जिसमें वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह की भूमिका अहम है।
संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी प्रोफेसर जय शंकर झा ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल कार्यक्रम गांधी जी के कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को लेकर चलने वाली संस्था है। इससे युवा शक्तियों को समाज सेवा में राष्ट्रप्रेम की भावना जगती है।
कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ने बताया संस्कार युक्त शिक्षा से ही समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव है। कुंवर सिंह महाविद्यालय के स्विंग सेवकों के द्वारा किए गए कार्यों की उल्लेख करते हुए कहा कि महाविद्यालय ही नहीं है विश्वविद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन में इसका काफी लाभ मिलेगा।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राम अवतार प्रसाद ने व्यक्तित्व के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम की अहम भूमिका होती है। इसका प्रचार प्रसार समाज के हर वर्ग में होनी चाहिए।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में किए गए कार्य राष्ट्रीय मानक में गिनती की जाएगी इनके द्वारा किए गए जल जीवन हरियाली आपदा प्रबंधन वृक्षारोपण बिहार एड्स सोसाइटी द्वारा के कार्यक्रम, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत कई कार्यक्रम का संपादन किया गया। महाविद्यालय एवं विश्वविध्यालय हजारों पेड़ों का वृक्षारोपण शिव सेवा योजना कुमार सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व डॉ अशोक कुमार सिंह ने की। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों का की समीक्षा करते हुए उन्हें पद्म भूषण अवार्ड दी जाय
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कुंवर सिंह महाविद्यालय में भले ही आज मेरा सेवानिवृत्ति का दिन है लेकिन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम से से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। व्यक्तित्व के निर्माण एवं समाज सेवा के लिए इससे बड़ा मंच नहीं होता है। भले ही महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्तर पर मेरे द्वारा किए गए कार्यों की की गणना का अच्छा उल्लेख किया जा रहा है लेकिन राष्ट्रीय सेवा योजना से जो मैंने सीखा उसको समाज के हर वर्ग में ले जाऊंगा और इससे भी उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करूंगा। यही कारण है भारत सरकार नई शिक्षा के नीति के तहत नए पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना को अनिवार्य विषय के रूप में रखा गया है ताकि लोगों को समाज सेवा के साथ राष्ट्र सेवा का ज्ञान हो सके ।
कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मोमेंटो पाग चादर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यालय में देकर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय सेमिनार में महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर मोहम्मद इकबाल, पूजा कुमारी, ग्रुप लीडर रोहित कुमार सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, अनीशा सिंह रोजी कुमारी शिवानी कुमारी नंदनी कुमारी, वंदना कुमारी कन्हैया कुमार गुप्ता सुधीर कुमार महतो, तेज नारायण यादव, पप्पू कुमार, रितेश कुमार ,सास्वत स्नेहिल, शिवम कुमार साह, आदित्य सिंह, सुष्मिता सिंह, तनु कुमारी झा, पायल कुमारी निधि कुमारी, साक्षी कुमारी ,रितेश कुमार ,धीरज कुमार यादव राकेश कुमार, सोनू कुमार यादव, पायल कुमारी आदि उपस्थित होकर सफल बनाया एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के सेवाकाल के अंतिम दिन के अवसर पर स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य , मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा 100 से ज्यादा स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रमाण पत्र एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के अंतर्गत कुंवर सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
01 Feb 2022