#MNN@24X7 आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संविधान दिवस जोश एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के निदेशक *प्रोफेसर बी. एस. झा* ने अपने संबोधन में संविधान दिवस आवश्यकता, उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला एवं सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्राओं को भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों के प्रति आस्था व समर्पण प्रदर्शित करते हुए भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी कराया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी *डॉ रश्मि कुमारी* के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद थीं ।
26 Nov 2022