दरभंगा, 26 नवम्बर 2022 :- नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार में ज्ञान भवन , पटना में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में नशा मुक्ति अभियान शत प्रतिशत लागू कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।
      
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को आप सबों ने सुना, उनका महिलाओं के प्रति नशा मुक्ति के लिए जो संकल्प है, उसे हमें धरातल पर उतारना है और यह सब आप लोगों के सार्थक प्रयास से ही हो सकेगा।   
   
उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही है और सच कहा जाए तो महिलाओं के प्रयास से ही यह अभियान जारी हुआ है। उन्होंने इसके लिए जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया।