#MNN24X7 पटना: जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. पप्पू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में हाल ही में खड़गे की नियुक्ति पर बधाई दी और उनके नेतृत्व का स्वागत भी किया. इस दौरान पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन भी मौजूद रहीं. इससे पहले पप्पू यादव ने दिल्ली मने लालू यादव से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली थी.

पप्पू यादव ने पत्नी रंजीत रंजन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब से मिलकर बधाई दिया! एक ग़रीब दलित परिवार से आने वाले राजनेता के लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित होना बहुत बड़ी उपलब्धि है! उनकी क़ाबिलियत और क्षमता बेमिसाल है. माननीय सांसद रंजीत रंजन भी मौजूद थी!

इससे पहले पप्पू यादव ने दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली थी. मुलाकात के बाद पप्पू यादव भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है. ऐसे में लालू यादव जैसे व्यक्ति का जल्द ठीक होकर वापस आना जरूरी है. वहीं लालू यादव से मुलाकात पर महागठबंधन में शामिल होने के चर्चा पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी महागठबंधन में वापसी होगी की नहीं यह लालू यादव, नीतीश कुमार और कांग्रेस पार्टी को तय करना है. पप्पू यादव ने कहा कि वह पहले भी विपक्ष की मजबूत आवाज थे और आज भी हैं.

बता दें कि लालू यादव से मिलने के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि महागठबंधन में शामिल होंगे?. कहा जा रहा है कि पप्पू यादव महागठबंधन में शामिल होने की जुगत में हैं. इसलिए वह पहले लालू यादव और अब आरजेडी के दूसरे नेताओं से मिल रहे हैं. लालू यादव से मिलने के बाद पप्पू यादव दिल्ली के बिहार निवास में अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मिले. हालांकि महागठबंधन में शामिल होने पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी महागठबंधन में वापसी होगी की नहीं यह लालू यादव, नीतीश कुमार और कांग्रेस पार्टी को तय करना है. पप्पू यादव ने कहा कि वह पहले भी विपक्ष की मजबूत आवाज थे और आज भी हैं.