आज 74 वें एनसीसी दिवस के पूर्व संध्या पर 8 बिहार बटालियन दरभंगा के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम, कमांडिंग अफसर के आगमन के बाद गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया और कमांडिंग अफसर ने गार्ड का निरीक्षण किया।
तदुपरांत विभिन्न कॉलेजों स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति एवं लोक गीतों पर नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया और गाने गाए। स्वागत गीत एमआरएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में डीएवी स्कूल के बच्चों ने “आरंभ है प्रचंड “गीत को अपने मधुर आवाज और सुंदर लय में प्रस्तुत के करने के साथ सबके मन को मोह लिया। चंदन सिंह काजल कुमारी सोना कुमारी नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय की कैडेट्स कल्याणी सिंह सरिता कुमारी प्रियंका कुमारी ज्योति कुमारी रूपा कुमारी अंजली कुमारी रोशनी कुमारी, कामिनी कुमारी ज्योति कुमारी आदि ने अपने नृत्य और संगीत से सबका मन खुश कर दिया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर अमरीश झा एवं कैडेट निहारिका सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कमांडिंग अफसर कर्नल एके सिंह के तरफ से बोलते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल के आर रेड्डी ने कहा कि आज एनसीसी दिवस के अवसर पर सभी कैडेट्स को प्रण लेना चाहिए कि हम सब एनसीसी के माध्यम से अपने बटालियन अपने ग्रुप और अपने डायरेक्टरेट को कभी निराश नहीं होने देंगे और उसका नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम मे 200 की संख्या में कैडेट्स, ट्रेनिंग जेसीओ, क्वाटर मास्टर रवि कुमार सूबेदार मेजर एसएम रॉय अन्य पी आई , मारवाड़ी महाविद्यालय के ए.एन.ओ मुकेश झा, सी.एम आर्ट्स के एक.एन .ओ लें.शैलेन्द्र, नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय की एक.एन.ओ लें.डॉ ममता रानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन एन.सी .सी गीत। “हम सब भारतीय हैं” गीत गाकर एवं भारत माता की जय के जयकारे के साथ हुआ।