#MNN@24X7 दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह को पंद्रह सूत्री मांग पत्र को छात्र हित के लिए तत्काल प्रभाव से लागू करने करने का आग्रह किया।

•PAT परीक्षा 2021 जल्द आयोजित कराया जाए।
•विगत कई सत्रो का मूल प्रमाण पत्र यथाशीघ्र महाविद्यालयों में भेजा जाए।
•स्नातक 2018-21 के ex Regular छात्रों का परीक्षा परिणाम अविलंब जारी किया जाए।
•स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी लंबित परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित किया जाए।
•स्नातकोत्तर 2019-21 का मार्कशीट महाविद्यालयों में यथाशीघ्र भेजा जाए।
•परीक्षा विभाग डाटा सेंटर के वजह से छात्रों को बहुत प्रकार से शोषण हो रहा है उसे यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाए।
•स्नातक सत्र 2018-21 का मार्कशीट महाविद्यालयों में यथाशीघ्र भेजा जाए।
•स्नातकोत्तर सत्र 2018-20 एवं 2019-21 के छात्रों का दीक्षांत समारोह अविलंब आयोजित करवाया जाए।
•शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त स्थानों को यथाशीघ्र भरा जाए।
•महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय से सबंधित छात्रों के समस्यायों का यथासंभव समाधान करने का पहल किया जाए।
•सभी महाविधालयों में छात्र-छात्राओं के मूलभूत सुविधा यथा पेयजल,शौचालय की समुचित व्यवस्था अतिशीघ्र की जाए एवं उसकी नियमित साफ-सफाई तथा देखभाल की जाए।
•बिहार सरकार के नई पहल के तहत शोधार्थी के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मुहैया की जाए।
•विभिन्न महाविद्यालयों से आने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में एक पूछताछ केंद्र बनाया जाए।
.सी एम लॉ कॉलेज में नामांकन की प्रकिया अविलंब शुरू की जाए।

अभाविप द्वारा दिए गए मांग पत्रों पर कुलपति ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए इसे छात्र हित में लागू करने का आश्वासन दिया।विभाग संयोजक सह पूर्व छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर ने बताया की अगर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी प्रमुख मांगो को जल्द संज्ञान में नही लिया तो अभाविप आंदोलन करने को बाध्य होगी।

प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक कुमार मिश्र, उत्सव पराशर, शोध प्रमुख वागीश कुमार झा, नगर कार्यकारिणी सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता एवम नवनीत कुमार उपस्थित थे।