शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्ष हेतु तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से इग्नू- समन्वयक की अध्यक्षता में कर्मियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक के सभी दिशा- निर्देशों तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के आदेशों का किया जाएगा पूर्णतः पालन- डा चौरसिया।

#MNN@24X7 दरभंगा। सी एम कॉलेज, दरभंगा में इग्नू की दिसंबर टर्म इंड परीक्षा 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 9 जनवरी, 2023 के बीच संपन्न होगी। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की समीक्षा हेतु इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में सहायक समन्वयकों एवं सहायक कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें परीक्षा आयोजन के तौर- तरीके, परीक्षा- स्थल, उत्तर पुस्तिकाओं के डिस्पैच आदि संबंधी बातों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सहायक समन्वयक- डा शिशिर कुमार झा, डा कीर्ति चौरसिया, शंभू मंडल व प्रशांत कुमार झा, सहायक कर्मी- विपिन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, उमाशंकर, सुरेश पासवान एवं रिंकू देवी आदि उपस्थित थे।

इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने परीक्षा संबंधी विविध कार्यों एवं भर्ती जाने वाली सभी सावधानियों की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह व सहायक निदेशक डा राजीव कुमार के सभी दिशा- निर्देशों एवं प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल के आदेशों का पूर्णतः पालन किया जाएगा। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी इग्नू आई कार्ड के साथ ही अपना हॉल टिकट लेकर ही प्रवेश करेंगे।

उन्होंने कर्मियों से कहा कि परीक्षा सामूहिक दायित्व होता है, जिसका निर्वहन हर एक व्यक्ति को पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता पूर्वक करना होगा। वीक्षक प्रतिदिन परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को बताएंगे कि वे उसी भाषा में अपना उत्तर लिखें, जिसमें उनका कोर्स उपलब्ध है। इग्नू- परीक्षार्थियों को अपना उत्तर दी गई पहली उत्तर पुस्तिका में ही लिखनी है।

डा चौरसिया ने बताया कि इग्नू ए प्लस प्लस नैक ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय है, जिसमें सर्वाधिक छात्र पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी वीक्षक एवं सहायक अनुभवी, परिश्रमी व संवेदनशील हैं। अतः परीक्षा रूपी यज्ञ निर्विघ्नता पूर्वक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न होगी।

बैठक में सहायक विपिन कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सदस्यों का स्वागत सहायक समन्वयक डा शिविर कुमार झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक डा कीर्ति चौरसिया ने किया।