#MNN@24X7 दरभंगा। अतिक्रमण का शिकार दरभंगा टावर चौक स्थित शौचालय का रास्ता।जी हां यह खबर आपको आश्चर्य के साथ-साथ चिंता में भी डाल सकती है। खासकर उनको जिनके साथ यह समस्या है।क्योंकि दरभंगा टावर स्थित शौचालय लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था। मगर आजकल फुटपाथ दुकानदार अपनी सुविधा को देखते हुए उसका उपयोग लोगों को करने दे रहे हैं।
इस संबंध में जब उप नगर आयुक्त सुधांशु कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दरभंगा टावर पर शौचालय उपयोग के दौरान हुई मारपीट की कोई भी लिखित शिकायत अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है। परंतु प्रेस के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी तथा 1 से 2 दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस संबंध में जब हसन चौक निवासी पीड़ित रिक्शा चालक से बातचीत की गई तो उन्होंने घटना के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन शौचालय का उपयोग कर जब वह वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनके पैर के नीचे सड़क पर बिछे फूल वाले दुकानदार की पन्नी पड़ गई। बस इस घटना से आक्रोशित होकर फुटपाथी दुकानदारों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की तथा उनके कपड़े भी फाड़ डाले। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह घटना बीच टावर चौक की है। जहां प्रशासन की मौजूदगी बनी रहती है। इस संबंध में स्थानीय लोग भी रिक्शावाले की बातों का समर्थन करते दिखे।
एक स्थानीय व्यक्ति ने हमारे कैमरे के सामने खुलकर बोलते हुए कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है, तभी तो वह प्रशासनिक कार्यवाही से डरते नहीं और शौचालय के मार्ग को रोक कर रखे हुए हैं। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से पैसा वसूले जाने की भी बात कही।
एक अन्य व्यक्ति ने इस संबंध में बताया कि इन फुटपाथी दुकानदारों के कारण प्रातः काल से ही मुत्रालय का मार्ग बाधित हो जाता है। साथ ही जैसे जैसे दिन बढ़ता जाता है इसके साथ ही टावर का रास्ता भी घटने लगता है। जबकि इस स्थल के एक तरफ नगर थाना तो दूसरी तरफ नगर निगम तथा पास ही नगर विधायक तथा वार्ड पार्षद का निवास भी है। मगर इस सामान्य सी समस्या को देखने वाला कोई नहीं।
02 Dec 2022
