उचित मूल्यों पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराना होगा-दिनेश सिंह।
पैक्सो के माध्यम से किसानों का धान की खरीदारी सुनिश्चित करे प्रशासन -प्रो उमेश कुमार।

#MNN@24X7 अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक आज भाकपा माले जिला कार्यालय माल गोदाम चौक के निकट जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक में मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार भी मौजूद थे। बैठक में सर्व प्रथम बाजार समिति श्रमिक सन्घ महासचिव आनन्दीलाल राय, राम चन्द्र पासवान एवं सकली देवी के असामयिक निधन पर शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि अर्पित किया गया।

बैठक में तय किया गया कि 07 दिसम्बर 2022 को उचित मूल्यों पर यूरिया, डी ए पी, एवं अन्य रासायनिक खाद किसानों को उपलब्ध कराने, कॄषि अनुदान में भ्रष्टाचार खत्म करने, नकली खाद एवं कीटनाशक दवाओं के बिक्री पर रोक लगाने, पैक्सो के माध्यम से किसानों का धान खरीदारी करने,बाजार समिति से जुड़े किसान एवं व्यवसायियों को हटाने से पहले वसाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने, 2017 से अबतक पशु टीकाकरण के बकाये राशि का टीका कर्मी को भुगतानकरने सहित अन्य मान्गो को लेकर जिला कॄषि पदाधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि निर्धारित दर से दो किमत पर खाद की विक्री हो रही है। कॄषि अनुदान में जहाँ भ्रष्टाचार व्याप्त है वहीं भारी अनियमितता है। नकली खाद एवं दवा की धड़ल्ले से बिक्री जारी है। पैक्स के माध्यम से किसानों का धान कहीं भी नहीं खरीदारी की जा रही है, बिचौलियों के माध्यम से किसान धान बेचने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की विफलता स्पष्ट हो रही है कि 2017 से पशु का टीकाकरण तो कराया गया किन्तु टीका कर्मी को अबतक भुगतान नहीं किया गया। बैठक खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान,दिनेश सिंह कुशवाहा, टिन्कू यादव, दिलीप कुमार राय, दिनेश सिंह, अशोक राय, सोने लाल पासवान,अनिल चौधरी, अरूण राय सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।