#MNN@24X7 दरभंगा, 02 दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी से उनके कोषांग के द्वारा निर्वाचन हेतु किए गए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि नगर निकाय के प्रथम चरण का चुनाव 18 दिसंबर एवं द्वितीय चरण का चुनाव 28 दिसंबर 2022 को निर्धारित किया गया है।
कार्मिक कोषांग ने बताया कि निर्वाचन कर्मियों का डाटाबेस तैयार है तथा द्वितीय नियुक्ति पत्र भी जारी की गई है। कार्मिक कोषांग को पुनः सभी कर्मियों के अद्यतन सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
प्रशिक्षण कोषांग को 10 से 12 दिसंबर के बीच कर्मियों का प्रशिक्षण करवाने हेतु तैयारी के निर्देश दिए गए, ईवीएम को पुनः कमिश्निंग कराने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि पूर्व में ईवीएम का कमिश्निंग कराकर प्रखंड स्तर पर रखा गया है, ईवीएम का पुनः मॉक पोल के द्वारा सत्यापन करा लेने का निर्देश दिया गया, साथ ही बैटरी का पावर की स्थिति को भी चेक कर लेने का निर्देश दिया गया।
सभी निर्वाची पदाधिकारी को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया।
मतदान केंद्रों का सत्यापन पुनः संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से करा लेने तथा सभी मतदान केंद्र पर (ए.एम.एफ) सुनिश्चित कराने एवं सभी बूथ पर प्रकाश एवं चार्जिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए।
आदर्श आचार संहिता कोषांग को सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम 1987 को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले व्यय के संधारण हेतु उन्हें पंजी की व्यवस्था की गई है।
उत्पाद अधीक्षक को ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन चेकिंग करवाने के निर्देश दिए गए।
विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को थाना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर 107 एवं सीसीए की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
डीपीएम हेल्थ ने बताया कि आकस्मिकता के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक दवा के साथ
एएनएम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी तथा सभी पोलिंग पार्टी के लिए दवाओं का 500 किट्स सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराया गया है। ठंड बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्र के बाहर अलाव की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
आईटी सेल के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के लिए मतदाता सर्च एप्प बनाया गया है, जिलाधिकारी ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, संस्कार रंजन, गौरव शंकर एवं कंचन झा, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) रश्मि वर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आई.टी. प्रबंधक संजय सहनी, सहायक नोडल आई.टी. कोषांग पूजा चौधरी सहित कोषांगों के नोडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
02 Dec 2022