उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक/विज्ञान शिक्षक को कुशल युवा कार्यक्रम के पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन निबंधन करने से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

#MNN@24X7 दरभंगा, 02 दिसम्बर। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा में उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित राजकीय/राजकृतिय/परियोजना/उत्क्रमित उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक को उन्नयन कार्यक्रम अन्तर्गत नामित कम्प्यूटर शिक्षक/विज्ञान शिक्षक के साथ कुशल युवा कार्यक्रम योजना के संबंध में कुशल युवा कार्यक्रम के पोर्टल एम.एन.एस.एस.बी.वाई. पर 11वीं एवं 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन निबंधन करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
       
उक्त प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए विकास कुमार, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं में नामांकित सभी विद्यार्थियों का एम.एन.एस.एस.बी.वाई पोर्टल पर निबंधन करते हुए विद्यार्थियों को 10वीं का अंकपत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक एवं पासर्पोट साईज फोटो लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र , दरभंगा भेजना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कागजातों का सत्यापन किया जा सके।
        
साथ ही उन्होंने बताया गया कि बिहार सरकार युवाओं के लिए शिक्षा ऋण के रूप में अधिकतम 04 लाख रुपये उपलब्ध करा रही है। उच्चतर शिक्षा के लिए बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से युवा ले सकते हैं।  इसके साथ ही बिहार सरकार युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 03 माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी दे रही है।
      
प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जो युवा इन्टर पास करने के बाद किसी भी कारणवश अपनी पढाई छोड़ चुकें हैं तथा जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष हो उन्हें मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 रूपया अधिकतम 24 माह तक के लिए सरकार उपलब्ध करा रही है ।
    
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से मनोज शाही, एम.आई.एस. हेड तथा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा के सहायक प्रबंधक राजेश रंजन, तनु कुमारी एवं विश्वजीत कुमार उपस्थित थे।