#MNN24X7 दरभंगा, 03 दिसम्बर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में बिहार दिव्यांगजन एसोशिएसन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, दिव्यांगजन एसोशिएसन के अध्यक्ष कुद्दुस उसमानी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने सहयोग किया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन को समाज में बराबरी का हक है, सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी दिव्यांगजन के साथ कही कोई भेदभाव न हो, सरकारी कार्यालयों में उनकी पहुँच हो, जो योजनाएं उनके कल्याण के लिए बनायी गयी है,उसका लाभ उन्हें मिले, इस पर लगातार कार्य हो रहा है।
     
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को नौकरियों में आरक्षण की सुविधा दी गयी है। उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से किसी को वंचित नहीं होना पड़े, इस पर ध्यान दिया जा रहा है।
     
उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए संवदेनशील बनना पड़ेगा। दिव्यांगजनों को प्रदत्त सुविधा का लाभ सभी दिव्यांजनों को प्राप्त हो सके, इसके लिए जरूरी है कि सभी दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बन जाए और इसके लिए संगठन को भी आगे आना होगा।
      
उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि दिव्यांजनों के लिए जो नितियाँ बनायी गयी हैं, जो कल्याणकारी योजनाएँ चल रही है, उनकी जानकारी उन्हें हो। जानकारी या जागरूकता के अभाव में कोई उस लाभ से वंचित न हो जाए, इसलिए सबको मिलकर उन्हें जागरूक करने हेतु प्रयास करना होगा ।
 
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग इसके लिए सदैव कार्यरत रहता है। दिव्यांजनों के लिए विशेष सहाय्य उपकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि संबंधित दिव्यांगजनों को साहाय्य उपकरण मुहैय्या करायी जा सके।
     
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के काम करने वाले दिव्यांगजनों के लिए बिहार सरकार द्वारा

मोटर चालित ट्राईसाईकिल मुहैय्या करने की योजना लायी गयी है। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने की व्यवस्था है। दरभंगा जिले के योग्य आवेदकों के लिए स्वीकृति प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही योग्य आवेदकों को मोटर चालित ट्राईसाईकिल मिलेगा।