द्रोण एकेडमी, पिण्डारूच द्वारा आयोजित 15 दिवसीय द्रोण कप सीजन-4 में आज चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों ने चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई। विदित हो कि इस 15 दिवसीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा 10 फरवरी को की जायेगी एवं पुरस्कार वितरण 11 फरवरी को किया जायेगा। द्रोण एकेडमी की प्रिंसिपल मेधा चौधरी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि हमलोग क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति अभिरूचि जगाने हेतु यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष करते हैं। इस वर्ष कोरोना गाईडलाईन्स के कारण सभी प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में आयोजित की जा रही है तथा प्रविष्टि प्राप्त छात्र अपने घर से ही कई प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन रहे हैं।
01 Feb 2022