किसान नेताओं ने जिला समाहर्ता कार्यालय में सौंपा किसान मांग-पत्र।
सभी किसानों से धान की खरीदारी पैक्सो के माध्यम से सुनिश्चित कराये प्रशासन-ललन कुमार।
#MNN@24X7 समस्तीपुर। अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला के किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला समाहर्ता महोदय से मिलने पहुंचा किन्तु मुलाकात नहीं होने पर उनके कार्यालय में किसान मांग-पत्र सौंपा। किसान मांग पत्र में खाद की किल्लत दूर करने एवं कालाबाजारी रोकने, उचित मूल्यों पर सभी किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं आवंटन बढाने, सभी किसानों से समय रहते पैक्सो के माध्यम से धान की खरीदारी सुनिश्चित करने, जिले के सभी खाद विक्रेताओं एवं दुकानदारों की सूची सार्वजनिक करने की मांग-पत्र सौंपा।
किसान नेताओं ने कहा है कि किसानों को यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद के साथ नैनो यूरिया, जाइम सहित अन्य गैर जरूरी रासायनिक उत्पाद जबरदस्ती एवं प्रभावित कर खरीदने पर मजबूर करने पर न सिर्फ रोक लगाई जाय बल्कि कानूनी कार्रवाई की जाय।
प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला सचिव ललन कुमार, सन्युक्त सचिव दिनेश सिंह, राम कुमार राय, टिन्कू यादव, के आलावे भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार भी शामिल थे।