पूर्णतया टीकाकृत ग्राम को किया जाएगा पुरस्कृत।
दरभंगा, 02 फरवरी 2022 :- जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा सभी प्र्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा गया है कि जिला स्तर पर कोविड टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में निर्णय लिया गया है कि ‘‘हमारा ग्राम शत् प्रतिशत् टीका युक्त अभियान’’ पंचायत जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में शत्-प्रतिशत् टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु प्रारंभ किया जाये।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी अपने क्षेत्रार्न्गत पंचायती राज जनप्रतिनिधि यथा – ग्राम पंचायत मुखिया एवं वार्ड मेंबर तथा विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर उक्त अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, ताकि उनके सहयोग से उनका ग्राम शत्-प्रतिशत् टीकाकृत हो जाए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके ग्राम को टीकाकरण के विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धि के आधार पर अंक देते हुए मुल्यांकन कर अच्छा कार्य करने वाले गाँव के जन प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
15 से 18 आयुवर्ग के शत प्रतिशत योग्य
लाभार्थियों का टीकाकरण हेतु 40 अंक, 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग वाले प्रिकॉशनरी डोज वालों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु 25 अंक, प्रथम डोज के शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण हेतु 10 अंक एवं द्वितीय डोज (डियू लिस्ट) के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु 25 अंक निर्धारित किया गया है।