#MNN@24X7 दरभंगा। विद्युत विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर पर दरभंगा शहर के हरेक हिस्से से उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने के लिए संपर्क कर रहे हैं, जिसे विभाग के अधिकारी 24 घंटे के अंदर स्मार्ट मीटर लगा दे रहे हैं । विद्युत विभाग की इस पहल से उपभोक्ता काफी खुश और उत्साहित हैं । जहां स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभों को जानने वाले लोग मीटर बदलवाने के लिए इच्छुक होते हुए भी कार्यालय जाने के लिए समय नहीं मिल पाने के कारण स्मार्ट मीटर नहीं लगवा पा रहे थे वहीं विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री सीताराम पासवान के इस अनूठी पहल पर लोग घर बैठे बस एक फोन कर अपना स्मार्ट मीटर लगवा रहे हैं ।
नंबर जारी करने के पहले दिन ही बलभद्दरपुर निवासी श्री अजीत कुमार चौधरी अपने घर में लगे पहले स्मार्ट मीटर से पूर्ण संतुष्ट हो कर विभाग को फोन कर अपना मीटर को बलवाए तो दूसरे दिन जलान कॉलेज वार्ड नंबर 2 बेला निवासी श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, हसन चौक लाल बाग निवासी अमरनाथ मिश्रा और अनिल कुमार मिश्रा, आनंद किशोरी नगर लक्ष्मीसागर निवासी श्री अभिनाश मिश्रा के अनुरोध पर स्मार्ट मीटर लगाया गया। आज दरभंगा शहरी की सहायक विद्युत अभियंता प्रीति कुमारी,बेला के कनीय विद्युत अभियंता राजकुमार रौशन कनीय सारणी पुरुष प्रमोद कुमार, विजय कुमार महतो , श्याम कुमार के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।
13 Dec 2022